Kidnapping Old Girlfriend : प्रेमी ने फ़िल्मी स्टाइल में पुरानी प्रेमिका का अपहरण किया

दो संदिग्ध पुलिस की हिरासत में, अभी मास्टरमाइंड की तलाश जारी

622

Indore : मंगलवार कल रात इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली एक लड़की का फिल्मी स्टाइल में अपहरण हो गया। वो एक युवक और अपने साथी के साथ गाड़ी से इवेंट के काम के लिए जा रही थी। तभी दूसरी गाड़ी से आए कुछ आरोपियों ने लड़की का अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है।

कनाड़िया थाने की पुलिस के मुताबिक इंदर पिता मोहनलाल चौधरी निवासी पिपल्याकुमार की शिकायत पर रितेश राजपूत व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रितेश ने पुलिस को बताया कि वह इवेंट का काम करता है। सोमवार को वह दो युवतियों के साथ इवेंट के काम से कार से जा रहा था। रात करीब आठ बजे सेवाकुंज अस्पताल के सामने अचानक एक कार आई और ओवरटेक कर रोक लिया।

रितेश राजपूत और उसके साथी कार से बाहर निकले और तीनों के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने एक युवती की अपनी कार में बैठाया और फरार हो गए। रात में अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक अपहरण करने वाला आरोपित रितेश उस युवती का दोस्त है और दोनों में प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। वह पहले भी उसे ले जाने की कोशिश कर चुका है। पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी लगने पर टीम ने घेराबंदी कर रितेश के दो साथियों को पकड़ लिया। रितेश राजपूत और दीप्ति पहले से परिचित हैं।

बताते हैं कि दीप्ति ने कथित रूप से रितेश से शादी कर ली थी। दोनों काफी समय लिव-इन में भी रहे। इसके बाद वह अलग रहने लगे। कुछ दिनों से रितेश लगातार उसका पीछा कर रहा था। सोमवार रात वह बॉम्बे अस्पताल के पास अपने साथियों को छोड़कर दीप्ति को साथ ले गया था।