भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिण्ड: सायबर पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामलों में कार्यवाही करते हुए पिछले 4 महीने में गुम हुए 101 लोगों के मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा लोगों को उनके मोबाइल वापस किये गए। मोबाइल वापस पाकर लोग बेहद खुश नजर आए। जिनके मोबाइल गुम हुये थे उनमें सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षक, पुलिसकर्मी, छात्र आदि शामिल हैं।
दरअसल पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान को मोबाईल गुम होने सम्बन्धी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे थे। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उक्त आवेदनो पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें ट्रैस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे को निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल टीम को जिला भिण्ड में गुम हुये मोबाइलों को ट्रैस कर शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया।
जिसके बाद सायबर सेल टीम ने मोबाईल गुम सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो को ट्रैस कर बरामद करने में सफलता प्राप्त की। सायबर सेल ने माह जनवरी से अप्रैल तक गुम हुए लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये कीमत के 101 मोबाईलों को दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों से बरामद किया गया। बरामद किए गए मोबाइल में रीयलमी, ओप्पो, वीवो, एमआई, सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला, वनप्लस आदि कम्पनी के हैं। मोबाइल बरामद करने के बाद पुलिस द्वारा उनके मालिकों को कॉल कर बुलाया गया और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने खुद मोबाइल उनके मालिकों को दिए। अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर लोग बेहद खुश नजर आए। उन्होंने पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया। वहीं कुछ लोगों ने तो मिठाई भी खिलाई।
जिन लोगों को मोबाइल लौटाए गए उनमें से कुछ आवेदक ऐसे भी हैं जो मोबाईल दोबारा खरीद ही नहीं पाये। परन्तु जब आज सायबर सेल द्वारा मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भिण्ड शहर की एक ग्रहणी द्वारा बताया गया कि मेरा मोबाईल बाजार में गुम हो गया था जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा, परन्तु आज सायबर सेल टीम द्वारा मुझे बुलाकर मेरा मोबाईल खोजकर वापस किया गया तो मुझे बडी खुशी हुयी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:-
गुमशुदा मोबाइल खोजने में सायबर सेल प्रभारी उ०नि० शिवप्रताप सिंह राजावत, स० उ०नि० सत्यवीर सिंह, प्रआर0 982 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आर0 69 हरपाल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।