*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*
Ratlam: हाशिए पर आई कांग्रेस को फिर एक झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश रतलाम से करने का फैसला किया है और 22 अप्रेल को वे रतलाम में एक वृहद सभा को संबोधित करेंगे।
उनके आने से पहले ही पार्टी में भितरघात देखने को मिला। शहर महिला नेत्री अदिति दवेसर जो शहर की ख्याति प्राप्त कद्दावर नेताओं में से हैं जिन्होंने अपनी अवहेलना को लेकर इस्तीफा दिया था।और आज फिर एक वरिष्ठ नेत्री पूर्व पार्षद बबीता नागर ने इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी से अलविदा कह दिया।
बबीता नागर इस मामले में संगठन के पदाधिकारियों को दोष देते हुए अवहेलना करने की बात कहती हैं।
*क्या कहती है बबीता नागर*
मैं कांग्रेस की कर्मठ पदाधिकारी रहीं हूं।17 वर्ष में दो बार चुनाव लड़ चुकी हुं।हमेशा कांग्रेस के लिए निष्ठा से काम करती आ रही हुं।कांग्रेस से मुझे कोई शिकायत नहीं है।संगठन केवल आश्वासन ही देता है।मुझ पर किसी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी संगठन के पदाधिकारियों ने सहयोग नहीं दिया। मैंने त्यागपत्र दे दिया है। अब किसी के भी मनाने से कांग्रेस में शामिल नहीं होऊंगी।
*बबीता नागर*
*कांग्रेस नेत्री*
*पूर्व पार्षद*