IPL 2022 : CSK ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया

IPL 2022 : CSK ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया

503

आईपीएल के 33वें मैच में CSK (चैन्नई सुपर किंग्स) ने MI (मुंबई इंडियंस) को आखिरी बॉल पर 3 विकेट से हरा दिया। CSK के सामने 156 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में टीम को 17 रन की जरूरत थी, जिसमें धोनी ने आखिरी 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर चेन्नई को मैच जीता दिया। उन्होंने 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।
चेन्नई की 7 मैचों में ये दूसरी जीत है।

CSK को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल पर CSK 4 अंकों के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है। जबकि, मुंबई की ये लगातार 7वीं हार है। इस सीजन MI ने एक भी मैच नहीं जीता। मुंबई इंडियंस को अगर प्ले के रेस में बने रहने है, तो बचे हुए सातों मुकाबले जीतने होंगे।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए MI के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने निराश किया। हालांकि, टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 155 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रन की पारी खेली। CSK की तरफ से मुकेश चौधरी ने 3 विकेट चटकाए।
डेनियल सैम्स ने प्लेइंग-XI में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 7.50 की इकोनॉमी से रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (0), मिचेल सैंटनर (11), शिवम दुबे (13) और अंबाती रायडू (40) को आउट किया।

इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ही जयदेव उनादकट ने T-20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए। इस फॉर्मेट में विकेटों का दोहरा शतक लगाने वाले उनादकट भारत के 8वें गेंदबाज बने। उनसे पहले बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (242) और भुवनेश्वर कुमार (220) विकेट ले चुके हैं।