बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी: आमतौर पर नगर निगम हो, नगर पालिका हो या नगर परिषद, जलकर की वसूली को लेकर काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब जब सरकार ने ग्राम पंचायतों में जलकर की वसूली का काम समूह को सौंपा है उसका सकारात्मक रिजल्ट दिखने लगा है।
बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की मानें तो जिले भर में 290 स्कीमों में जल जीवन मिशन का काम चल रहा है, जिसमें कई पूरे हो गए हैं।
ऐसा ही एक स्थान है ठीकरी जनपद की ग्राम पंचायत मंडवाड़ा का जहाँ बैंक सखी सारिका चौहान जो वर्तमान में बैंक विशेषज्ञ के तौर पर कार्य कर रही हैं, फिलहाल उन्हें ग्राम पंचायत की जलकर की वसूली का भी कार्य सौंपा गया है। उन्होंने इस कार्य को बखूबी निभाया है।
सारिका कहती हैं कि उसकी कोई सैलेरी नहीं है। वसूली के 10 प्रतिशत कमीशन पर वो कार्य करती हैं और फरवरी माह से उसने जलकर को लेकर कार्य शुरू किया है लेकिन 80 से 85 हजार रुपये की वसूली कर ली है जिसे एकत्रित कर समिति के खाते में जमा कर दिया जाता है।
कलेक्टर ने इस मामले में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि समूह के माध्यम से पढ़ी लिखी युवतियों व महिलाओं को जिला पंचायत द्वारा ट्रेनिंग देकर निर्देशित किया गया है कि मेंटेनेंस भी देखें और वसूली भी वही करें हालांकि इनका कोई मानदेय नहीं है। इन्हें वसूली की राशि का 10 प्रतिशत दिया जाता है।