Dr Bery appointed Vice President, NITI Ayog. डा सुमन बेरी नीति आयोग के नये उपाध्यक्ष

762

 

नई दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली: सरकार ने जानै माने अर्थशास्त्री डा सुमन बेरी को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें आयोग का पूर्ण कालिक सदस्य भी बनाया गया है। उनकी नियुक्ति 1मई से प्रभावी होगी।

वे नेशनल काउंसिल आफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के DG भी रह चुके हैं। वर्तमान उपाध्यक्ष डा राजीव कुमार ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।