Bhopal News: भोपाल में एक सप्ताह बाद कोरोना के 3 नए मामले आए

717

भोपाल: मध्यप्रदेश में वैसे तो कोरोना नियंत्रित है लेकिन पिछले 24 घंटों में भोपाल में 3 नए मामले मिलने से फिर चिंता की लकीरे बढ़ गईं है।

दरअसल भोपाल में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं सामने आया था लेकिन कल एक साथ तीन नए मरीज आ जाने से शासन और लोगों में थोड़ी चिंता बढ़ गई है।    IMG 20220423 080303

यह भी पता नहीं चला है कि इन तीनों मरीजों में संक्रमण का कौन सा वैरीअंट है। इन 3 प्रकरणों के साथ ही राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल सहित राज्य के 9 जिलों में अभी भी 1-2 एक्टिव केस बने हुए हैं। मंदसौर में भी कल एक नया मामला सामने आया है। भोपाल में 1 सप्ताह बाद 3 नए मरीज आए हैं। इस 1 सप्ताह में एक भी नया मामला सामने नहीं आया था हालांकि इसके पहले एक दो मामले जरूर आए थे। एक साथ 3 नए मामले आने से भोपाल में चौथी लहर की आशंका से चिंता बढ़ गई है।