BJP MLA के जूते चोरी, कार तक यूं ही जाना पड़ा

1078

Agra (UP): भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक (MLA) छोटेलाल वर्मा के जूते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में सती माता के एक मेले का उद्घाटन करने के दौरान गायब हो गए। काफी देर तक खोजबीन करने जूते नहीं मिले तो फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक को मंदिर से अपनी कार तक चल कर यूं ही जाना पड़ा। एक समर्थक ने MLA को पहनने के लिए अपने जूते देने की पेशकश भी की जिसे उन्होंने विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बारे में एक प्रश्न का जवाब देते हुए, वर्मा ने कहा कि किसी गरीब व्यक्ति ने उनके जूते ले लिए होंगे, उन्होंने कहा कि माता सती उस व्यक्ति का भला करें और उसे व उसके परिवार को खुश रखे।