SICA Foundation Day : ‘सिका’ के 66वें स्थापना दिवस पर विजयलक्ष्मी आयंगर का सम्मान

546

Indore : साउथ इंडियन कल्चरल एसोसिएशन (SICA) का 66वां स्थापना दिवस कार्यक्रम रविवार को सांघी काॅलोनी स्थित सिका स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिका एजुकेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ (सुश्री) विजयलक्ष्मी आयंगर को सिका और सिका एजुकेशन ट्रस्ट के प्रति उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सिका एजुकेशन ट्रस्ट की चेरयरपर्सन पद्मिनी खजांची ने वरिष्ठ सदस्य व मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर का अभिनंदन किया।

WhatsApp Image 2022 04 24 at 9.52.03 PM

इस मौके पर सिका के सदस्यों के उन मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिनके 10वीं या 12वीं में 90% प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं। स्थापना दिवस पर आडिटोरियम में जी भारत कुमार एवं जी विजय कुमार नामक जुड़वा भाइयों के वायलिन वादन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दोनों भाई संगीत भूषण आरके कृष्णन के शिष्य हैं। भारत व विजय कर्नाटक शैली का वायलिन डाॅ आंबी सुब्रह्मण्यम से और पाश्वचात्य शैली का वायलिन हैराल्ड एंटोनी से सुब्रमणियम एकेडमी आफ परफार्मिंग आर्ट्स बेंगलोर में सीख रहे हैं। दोनो भाई विवेक सदासिवम से शास्त्रीय गायन भी सीख रहे हैं।