रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल प्रदीप कुमार बापट के सेवानिवृत्ति पश्चात प्रथम रतलाम आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत,सम्मान,अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर महाराष्ट्र समाज सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सांसद गुमान सिंह डामोर,कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, महेंद्र गादिया,महाराष्ट्र समाज के कोषाध्यक्ष राजेंद्र वाघ,पूर्व महापौर डॉ.सुनीता यार्दे,महेंद्र कटारिया,प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी मंचासीन थे।मूलतः रतलाम जिले के जावरा निवासी सेवानिवृत्त एयर मार्शल बापट का कार्यक्रम में पुष्पहारों से आत्मीय अभिनन्दन किया गया।
सैनिकों से मिलकर अद्भुत अनुभूति होती
इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि देश के सैनिकों से मिलकर सदैव अद्भुत अनुभूति होती है। सैनिकों के योगदान से देश गौरवान्वित रहता है।सैनिकों द्वारा अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया जाता है। सैनिक के सम्मान से हम सभी व्यक्ति प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं।
शानदार कैरियर का निर्वाह किया
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने उद्बोधन में कहा कि बापट द्वारा वायु सेना में उच्च पदों पर शानदार कैरियर का निर्वाह किया गया है।इनके सम्मान से हमें आत्मीय प्रसन्नता हो रही है।हम सब गौरवान्वित हैं।कलेक्टर ने श्री बापट को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
महेश मिश्रा ने बापट के साथ बिताए लम्हों के संस्मरण सुनाए
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए बापट के बाल सखा महेश मिश्रा द्वारा बाल्यकाल के संस्मरण सुनाए गए।
यह थे उपस्थित
प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, तुषार कोठारी,रमेश सोनी,हेमंत भट्ट,हिमांशु जोशी,जितेन्द्र सिंह सोलंकी,साजिद खान,सिकंदर पटेल,हेमंत कोठारी,आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।
Also Read: Ratlam News:पंडित प्रदीप मिश्रा अतिप्राचीन अमृतसागर तालाब सहजने का दिलाया संकल्प
संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन नीरज शुक्ला, अदिति मिश्रा ने तथा आभार मुकेश गोस्वामी ने माना।