Khargone MP: गो हत्या के विरोध में सकल हिन्दू समाज के बाजार बंद कराया

817

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज कल (शुक्रवार) हुई गौ हत्या के विरोध में सकल हिन्दू समाज के करीब तीन सौ युवा सडक पर ऊतर गये। आक्रोशित युवाओं ने शहर में घूमकर बाजार बंद कराया। इस दौरान युवाओं की रैली बाजार बंद कराते हुए एसडीएम कार्यालय जा रही थी, उस दौरान बस स्टैंड के पास दुकान बंद कराने के दौरान विवाद और पथराव की घटना पर पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। बस स्टैंड गौर पेट्रोल पंप के पास विवाद के चलते पुलिस ने स्थिती नियंत्रण के लिये बल प्रयोग किया। हालांकि पुलिस बल प्रयोग से इंकार कर रही है।

बाद में युवाओ ने अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी को ज्ञापन सौपते हुए गौ हत्या और अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की। सकल हिन्दू समाज का कहना है गाय हमारी पूज्यनीय है अगर हमारी आराध्य गाय माता की हत्या होगी तो हिन्दू समाज बर्दाश्त नही करेगा। शहर में रैली के दौरान युवाओ में गौ हत्या को लेकर जमकर आक्रोश देखा गया।

एएसपी नीरज चौरसिया ने बताया की नेतृत्व विहिन युवाओं ने रैली निकालकर बाजार बंद करने का प्रयास किया था। रैली का कोई नेता नही था इसलिये युवाओ को समझाईश दी गई। गौ हत्या को लेकर ज्ञापन दिया गया है। बल प्रयोग नही हुआ है। युवाओं को समझाया गया है। पुलिस ने शुक्रवार की शाम को ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। कुछ संदेही पुलिस ने राउंडअप किये है। उनकी जो मांग है पुलिस ने पहले ही कार्यवाही कर पूरी कर दी है, लेकिन युवा किसी की सुनने को तैयार नही थे। अब स्थिती नियंत्रण में है।