Twitter के बाद अब Elon Musk की नजर Coca Cola & McDonalds पर, खुद किया ट्वीट

851

New Delhi: Tesla and SpaceX के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने पहले तो ट्विटर खरीदा, अब उन्होंने नया ऐलान कर बाज़ार में सनसनी फैला दी है कि वो कोका कोला (Coca Cola) और मैकडोनाल्ड (McDonalds) खरीदने वाले हैं।उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी साझा की है।उनका ये ट्वीट सभी के लिए कौतूहल व चर्चा का विषय बना गया है।

Twitter खरीदने के बाद से इन दिनों ट्विटर के मालिक Elon Musk सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिख रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने ट्वीट करके इस जानकारी को साझा किया है कि वो अब कोका कोला खरीदने वाले हैं।हालांकि वो एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर रहे हैं।

गुरुवार की सुबह-सुबह एलन मस्क (Elon Musk) ने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब उनका ये नया ट्वीट आया।उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं।’

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक Elon Musk ने ट्वीट किया कि अब उनकी अगली खरीदारी कोका कोला की होगी ताकि वह इसमें कोकीन डाल सकें।हालांकि इसके एक घंटे बाद ही उन्होंने ट्वीट किया कि ट्विटर को अधिक मजेदार जगह बनाते हैं, जिससे कोका-काला की खरीदारी वाला ट्वीट हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतीत हो रहा है।

इसके कुछ ही देर में उन्होंने अपने ही एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा किया है जो उनके ट्विटर हैंडल पर नहीं दिख रहा है।इस स्क्रीन शॉट में मस्क ने लिखा है कि अब वह McDonald’s खरीदने जा रहे हैं और आइसक्रीम की सभी मशीनों को ठीक कर देंगे।हालांकि इस स्क्रीन शॉट के कैप्शन में Elon Musk ने लिखा है कि वह मिरेकल्स (चमत्कार) नहीं कर सकते हैं।

Also Read: Elon Musk : Twitter खरीदने के मजाक को एलन मस्क ने सच कर दिखाया!