अब मंत्रालय तृतीय श्रेणी कर्मियों की CR ऑफलाईन मंजूर नहीं होगी

834
MPGood News For State Employees News:

भोपाल. मंत्रालय के सभी तृतीय श्रेणी शासकीय कर्मचारियों के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन अब आॅनलाईन ही लिए जाएंगे। राज्य सरकार ने इनके गोपनीय प्रतिवेदन आॅफलाईन स्वीकार करने पर रोक लगा दी है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में मंत्रालय के सभी तृतीय श्रेणी शासकीय सेवकों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए है। अभी तक तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन ऑफलाईन भी लिए जा रहे थे।

अब तृतीय श्रेणी के सभी शासकीय सेवकों, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड दो, सहायक ग्रेड तीन, निज सहायक एवं तकनीकी सहायक के वार्षिक गोपनीय प्रतिवेद ऑनलाईन भरे जाएंगे।

इस संबंध में सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। ये सभी शासकीय सेवक अपा वर्कफ्लो चैनल तीस अप्रैल तक सामान्य प्रशासन विभाग स्थापना शाखा में अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराएंगे।

सभी कर्मचारी यूआरएल एमपी स्पैरो डाट जीओवी डाट इन पर अपनी शासकीय ई मेल आईडी से लागइन कर तीस जून 2022 के पहले स्वमूल्यांक कर अपा वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन अग्रेषित करेंगे।

तकनीकी सहायता के लिए ई ऑफिस टीम से भी वे संपर्क कर सकेंगे।

इस व्यवस्था के तहत अब गोपनीय प्रतिवेदन ऑफलाईन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कर्मचारियों को नई व्यवस्था का पालन करने के निर्देश दिए है।