झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
झाबुआ। जिले की पांच नगर निकायों में आमजन की सुविधा और पेयजल समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए है।
ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल संकट के निवारण के लिए स्थापित कंट्रोल रूप के अधिकारी और कर्मचारी का मोबाइल नंबर भी दिया गया है।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर कार्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा आदेश जारी किए गए हैं जिसमें झाबुआ, पेटलावद, थांदला, रानापुर और मेघनगर पर स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी ओर जल प्रदाय कर्मचारी के नाम के साथ मोबाइल नंबर दिए गए है।
नगर की जनता अपने क्षेत्र की पेयजल संकट के निवारण के लिए इनसे संपर्क कर सकती है। गौरतलब है कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 22 मार्च को एक आदेश जारी कर झाबुआ जिले को जल अभाव ग्रस्त घोषित कर दिया था।
देखिए निकाय एवं योजना अधिकारी का नाम, जल प्रदाय कर्मचारी का नाम एंव मोबाइल नंबर की जानकारी: