12th Commerce Result: किसान की बेटी ने पूरे प्रदेश में मारी बाजी

514

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: शहर के निजी स्कूल प्रिय दर्शनी की छात्रा हर्षिता पाण्डे ने 12वीं  में कामर्स संकाय में पूरे प्रदेश में बाजी मारी है।

स्थानीय जैतापुर इलाके के किसान की बेटी की इस उपलब्धि पर घर में खुशी का माहौल है। प्रदेश में पहला स्थान बनाते हुए हर्षिता ने कामर्स संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्त किये है।

कड़ी मेहनत और पढ़ाई कर मुकाम हासिल करने वाली हर्षिता का सपना है CA बनना।

हर्षिता के यहाँ आज खुशी का माहौल है लेकिन परिजनों को मलाल है कि 25 मार्च को हर्षिता के पापा पेशे से किसान संतोष पाण्डेय का निधन हो गया था। अपने परिणाम से खुश हर्षिता का कहना है कि उसे आज बहुत खुशी हुई है।

 

इतनी उम्मीद नहीं थी लेकिन इस उपलब्धि से परिजन टीचर सभी खुश हैं। पापा का सपना था कि किसान की बेटी सीए करे।

मैं पापा का हर सपना पूरा करूंगी। हर्षिता बताती हैं कि मैं नियमित 6 घन्टे पढ़ाई करती थी और परीक्षा के समय तो घर वाले मुझे पढ़ाई करने से रोकते थे।

हर्षिता का मानना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे प्रदेश में टॉपर होगी। लेकिन जिला स्तर पर टॉप रहने की उम्मीद थी। हर्षिता अपनी उपलब्धियों के लिये स्वर्गीय पिता, परिजनों और टीचर को श्रेय दे रही है।