Badwani News: धर्म परिवर्तन कर चुके अजजा के लोगों को आरक्षण की पात्रता सूची से बाहर करने की मांग

डिलिस्टिंग महारैली संपन्न

1082

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी से जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में डिलिस्टिंग महारैली निकाल जन जागरण मंच ने किया धर्म परिवर्तन कर चुके अजजा के लोगों को आरक्षण की पात्रता सूची से बाहर करने की मांग की

बड़वानी- जन जागरण मंच के तत्वावधान में आज शहर में डिलिस्टिंग रैली का आयोजन कर आज धर्म परिवर्तन कर चुके अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण की पात्रता सूची से बाहर करने की मांग की है।

जन जागरण मंच की मानें तो आज बहुतायत संख्या में अनुसूचित जनजाति के लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, बावजूद उन्हें आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है जो कि गलत है।

जन जागरण मंच ने मांग की है कि जिन लोगों ने देवी देवताओं का पूजन अर्चन बन्द कर उनका त्याग कर दिया व किसी अन्य धर्म में आस्था जगा ली है, ऐसे लोगो को या उनके परिवार को आरक्षण का लाभ अहि दिया जाना चाहिए।