Big Action By Collector: एक ठेकेदार पर एक लाख की पेनल्टी और दूसरे को 5 वर्षों के लिए किया ब्लैक लिस्टेड

1007

 

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam : कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रविवार को सिविक सेंटर सभागृह में नगर निगम द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में देरी,समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए,हद से भी ज्यादा ढिलाई बरतने पर ठेकेदार अन्नपूर्णा कंस्ट्रक्शन राहुल पाटीदार को 5 वर्षों के लिए ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन चंदन ठेकेदार पर एक लाख रुपये की पेनल्टी लगाई।

 

कलेक्टर द्वारा नगर निगम के इंजीनियर्स द्वारा ढीली ढाली मॉनिटरिंग पर भी सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में निगमायुक्त सोमनाथ झारिया,कार्यपालन यंत्री मोहम्मद हनीफ शेख,सुरेश व्यास तथा ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

बताया गया कि ठेकेदार अन्नपूर्णा कंस्ट्रक्शन द्वारा सेठजी का बाजार में सीसी रोड नाली पेवर ब्लॉक इत्यादि 50 लॉख रुपए लागत के निर्माण कार्यों में अत्याधिक देरी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने ठेकेदार को 5 वर्षों के लिए ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह ठेकेदार मात्र नगर निगम ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में भी कार्य नहीं कर पाएगा।इसी प्रकार कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन द्वारा भी कार्य नहीं करने पर उसके विरुद्ध एक लाख रुपए की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निगमायुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठेकेदार की क्षमता के अनुसार कार्य दिया जाए। यदि वह कार्य नहीं कर पाता है तो शहर का नुकसान होता है।बाजार क्षेत्र में कार्यों में देरी से व्यापारी परेशान होते हैं।

समीक्षा में देखने में आया कि कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन का टर्नओवर 70 लाख रुपए का है।परंतु उसके पास दो करोड़ रुपए के कार्य हैं। उसकी क्षमता से ज्यादा कार्य उसको दिए गए हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि ठेकेदार द्वारा टेंडर होते ही कार्य शुरू कर देना चाहिए। अनुबंध के चक्कर में अनावश्यक रूप से देरी नहीं की जाए।मामले में ठेकेदार द्वारा बताया गया कि शहर में सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक संबंधी समस्या आने से उसके कार्य में देरी हुई है।

 

*कार्यापालन यंत्री व्यास पर कलेक्टर हुए नाराज*

ठेकेदार की बात पर कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास को लताड़ते हुए कहा कि उनको नियोजित ढंग से कार्य करना आना चाहिए। यदि यातायात की समस्या है तो यातायात डीएसपी के साथ समन्वय रखकर नियोजित ढंग से योजना तैयार की जाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर रात्रि में भी कार्य किया जाना चाहिए।कलेक्टर ने ठेकेदारों को स्पष्ट कहा कि वे अपनी क्षमता अनुसार ही काम का कांट्रेक्ट ले। कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन के चंदन को कहा कि जब आपके द्वारा अधिक कार्य कर पाना संभव नहीं है तो ठेका क्यों लिया है।

 

*इन कांट्रेक्टरों के कार्यों की सराहना की*

इस दौरान कलेक्टर द्वारा जीतश्री एंड छाजेड़ कंस्ट्रक्शन द्वारा अच्छा कार्य किए जाने पर उसकी सराहना भी की गई। कलेक्टर ने सभी इंजीनियर को भी निर्देशित किया कि लापरवाही बंद करें। समय सीमा में काम पूर्ण करने का ख्याल रखें। इसके साथ ही ठेकेदारों द्वारा कंस्ट्रक्शन सामग्री की बढ़ती कीमतों का ध्यान आकर्षित करने पर कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को एस्टीमेट पुनरीक्षित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा की। नागरिक फीडबैक के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा शहर में पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

*शहर के कार्य प्रगति की जानकारी दी निगमायुक्त झारिया ने*

निगमायुक्त सोमनाथ झरिया द्वारा कार्य प्रगति की जानकारी में बताया गया कि सुयोग परिसर में पीएमवाय बिल्डिंग मुखर्जी नगर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार पद्मश्री बार सैलाना रोड से कस्तूरबा नगर गली नंबर 6 तक सीसी निर्माण और यू शेप ड्रेन निर्माण पूरा कर लिया गया है।अन्य पूर्ण कार्यों में मॉर्निंग स्टार स्कूल से टैंकर रोड तक सीसी सड़क,रॉकेट लॉन्ड्री से आरोग्य हनुमान मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण,इंद्रलोक नगर मेन रोड पर डामरीकरण ,डोंगरे नगर पानी की टंकी के पास सीसी और यू शेप ड्रेन निर्माण,अंबे माता चौक से राधा कृष्ण मंदिर होते हुए साईं बिल्डिंग तक डामरीकरण सड़क निर्माण तथा चांदमारी से रेलवे हॉस्पिटल तक डामरीकरण कार्य शामिल है।