भोपाल: ईओडब्ल्यू की रीवा इकाई ने सतना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा के घर पर डाले छापे में भोपाल की जमीनों के भी दस्तावेज मिले हैं।
इसमे भोपाल की हुजूर तहसील की जमीनों के कागजात मिले हैं।
इससे पहले देर रात तक मिश्रा के घर और फार्म हाउस पर छापे की कार्यवाही जारी रही। इसमें करोड़ों की अनुपातहीन सम्पत्ति मिली।
सतना जिले में जमीनों के दस्तावेज मिलने की ईओडब्ल्यू को पहले से भनक थी, लेकिन भोपाल में जमीनों की दस्तावेजों ने ईओडब्ल्यू को भी हैरान कर दिया। यहां की जमीनों की कीमत पता करने के लिए भोपाल यूनिट की मदद ली जा सकती है।
यह है मामला
ईओडब्ल्यू ने मिश्रा के सतना स्थिति आवास पर रविवार की सुबह छापा मारा था। जिसमें 30 लाख रुपए कैश सहित 8 लाख के जेवर, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन सहित फार्म हाउस के साथ ही जमीनों की रजिस्ट्री और 35 जमीनों के अनुबंध पत्र मिले थे।