छतरपुर: छतरपुर के लवकुश नगर के मंच से BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अफसरों को चेतावनी दी कि वे समय पर ऑफिस आएं। क्षेत्र की गरीब जनता आपके लिए भटकेगी नहीं! आपको समय पर ऑफिस में बैठना पड़ेगा, वरना कार्रवाई होगी!
मंच से उनकी चेतावनी थी ‘एसडीएम हो या अन्य अधिकारी सुन ले। यहां की जनता के लिए ऑफिस में टाइम पर बैठना पड़ेगा, नहीं तो मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। ये नहीं चलेगा अधिकारी इतने बेलगाम नही हो सकते। अधिकारी समय पर ऑफिस में बैठें, नहीं तो नौकरी छोड़ें!’ लवकुश नगर में एक कार्यक्रम के दौरान BJP के प्रदेश अध्यक्ष के बदले तेवरों से क्षेत्र के अधिकारी चौंक गए।
BJP के प्रदेश अध्यक्ष Bureaucracy पर बरसे,मंच से दी चेतावनी
अभी कुछ दिन पहले BJP नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ब्यूरोक्रेसी को लेकर विवादित बयान दिया था।
हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई भी दी। उमा भारती के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी ब्यूरोक्रेसी पर तंज कसा। उन्होंने कहा था कि अगर मंत्रालय में बैठ जाओ तो रंगीन पिक्चर दिखा दी जाती है कि सब तरफ आनंद ही आनंद है! पर, फील्ड में जाओ तो जनता से मिलकर पता चलता है कि आनंद कहाँ तक पहुंचा है।