Mandsaur MP – स्वच्छता की बुनियाद में पिपलियामंडी को मिले चार पुरस्कार

स्वच्छता की सभी श्रेणियों में मिला स्थान - मंत्री ने दी बधाई

1051
Mandsaur MP

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की खबर

मंदसौर । स्वच्छ भारत की अनुगूंज अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच गई है ।
मंदसौर जिले की पिपलियामंडी नगर परिषद ( नगर पंचायत ) ने अपने नवाचारों से उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए । शासन द्वारा बनाई तीन श्रेणियों में महत्वपूर्ण स्थान हांसिल किया है ।
गत दिवस भोपाल में सम्पन्न स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला में प्रदेश के नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश की 400 से अधिक नगर निकायों में श्रेणी वार 36 निकायों को 76 पुरस्कारों की विधिवत घोषणा की । मंत्री श्री सिंह , नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव के हाथों विजेताओं को पुरस्कृत किया ।
उज्जैन संभाग और मंदसौर जिले की नगर परिषद पिपलियामंडी को तीन श्रेणियों – फ़िकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट
( FSTP ) , मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी ( MRF ) , कम्पोस्टिंग यूनिट योजना में प्रदेश भर में द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है ।
साथ ही उज्जैन संभाग में उत्कृष्ट कार्य प्रगति के लिये भी पिपलियामंडी को चुना गया ।
पिपलियामंडी की CMO गरिमा पाटीदार ने पुरस्कार ग्रहण किया ।
मंदसौर – नीमच जिले की एकमात्र नगर परिषद पिपलियामंडी को चयनित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि पिपलियामंडी क्षेत्र पहले किसान आंदोलन के कारण चर्चित रहा , गत दिनों जहरीली शराब कांड में सुर्खियों में रहा ।
अब यह सकारात्मक खबर आई है जब प्रदेश में स्वच्छता बुनियाद कार्यक्रम में पिपलियामंडी को ऊंचा स्थान मिला ।
CMO गरिमा पाटीदार ने बताया कि विगत डेढ़ – दो वर्षों में लक्ष्य बना कर इस दिशा में काम किया गया । इंजीनियर राजेश उपाध्याय एवं नगर परिषद के साथियों , सफाई कर्मियों ने मिलकर यह अंजाम दिया है ।
प्रशासन , नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का स्वच्छता अभियान में सहयोग मिला ।

नगर परिषद में पदस्थ अभियंता राजेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड एक समय ऐसी स्थिति में रहा कि दूर तक भी जाना कठिन था । सी एम ओ और सफाई कर्मियों की इच्छा शक्ति से ट्रंचिंग ग्राउंड का कायाकल्प किया है ।
यह आज पार्क के रूप में विकसित कर दिया गया है । नगर के विभिन्न वार्डों से एकत्र कचरा पृथक करते हुए खाद भी बनाया जारहा है और तीन बीघा से अधिक क्षेत्र में कोई पांच हजार से अधिक पौधरोपण भी किया गया है ।
विभिन्न प्रजातियों के पौधे आकार लेचुके हैं और यह विस्तार बिना किसी अतिरिक्त व्यय के हुआ है ।
श्री उपाध्याय कहते हैं कि कचरे में आई सामग्री का उपयोग इस बगीचे के सौंदर्यीकरण और विस्तार के लिये किया गया ।

इस ट्रेंचिंग ग्राउंड के विस्तार का कार्य जारी है । कचरे से निर्मित खाद का उपयोग भी हो रहा है और अब बिक्री भी होने लगी है ।
आज स्थिति यह है कि लोग अब यहां पिकनिक मनाने , पार्क में परिवार सहित घूमने आते हैं ।
साफ़ सफाई के साथ सेल्फी पॉइंट भी बनाया हुआ है ।
इसी कारण नगर परिषद पिपलियामंडी को स्वच्छता बुनियाद की तीनों श्रेणियों में स्थान मिला ।