भोपाल: किसी समय राज्य शासन में मीडिया की जिम्मेदारी संभालने वाले 1993 बैच के पूर्व IAS अधिकारी राकेश श्रीवास्तव अब मध्यप्रदेश में व्हिस्पर्स मीडिया समूह के ग्रुप एडिटर और कंट्री हेड बनाए गए हैं।
जनसंपर्क विभाग में कमिश्नर और सेक्रेटरी के रूप में करीब 5 साल सफलतापूर्वक काम कर चुके राकेश श्रीवास्तव अब मीडिया की नई भूमिका में दिखाई देंगे। अपने सेवाकाल के दौरान श्रीवास्तव को एक परिणाम देने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
माना जा रहा है कि उनके बहुआयामी संपर्क और दीर्घ अनुभव का फायदा मीडिया संस्थान को निश्चित तौर पर मिलेगा।
वे जनसंपर्क आयुक्त के पूर्व इंदौर, ग्वालियर और नरसिंहपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। वे आबकारी आयुक्त से लेकर राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण पदों की भी जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वे Environment Impact Assessment Authority यानी सिया के चेयरमन भी रहे।
शिवराज सरकार को तीसरी बार ताजपोशी कराने में माना जाता है कि उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जब वह जनसंपर्क आयुक्त और सचिव थे।
उनकी गिनती शिवराज के अति विश्वस्त अधिकारियों में होती थी।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मीडिया की अपनी नई पारी में वे संस्थान को किन ऊंचाइयों तक लेकर जाते हैं?