छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक दंपति ने अपने सौतेले पिता पर कार्रवाई किए जाने की एसपी से मांग की है। दंपति ने बताया कि उनके साथ पहले मारपीट की गई, इसके बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है।
पीड़ित ने बताया कि अब बेघर हो गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
●पति के 2 पिता तो पत्नी के 2 ससुर..
एसपी कार्यालय आए छतरपुर शहर के पठापुर रोड निवासी मुकेश पिता तुलसीदास अहिरवार व संगीता पति मुकेश अहिरवार ने पिता तुलसीदास अहिरवार ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है, जो घर में रखने को तैयार नहीं है।
इसी तरह के आरोप उनकी पत्नी ने भी लगाए हैं। पत्नी ने बताया कि उनके दो ससुर हैं, जो एक-दूसरे के साथ रखने की बात कहकर विवाद कर रहे हैं, लेकिन रखने को कोई तैयार नहीं हैं।
संगीता ने एसपी कार्यालय में रोकर अपनी आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
●24 साल बाद पता चला ओरिजनल पिता कोई और..
मुकेश अहिरवार की मानें तो उसे 24 साल बाद अभी 15 दिन पहले ही उसे पता चला है कि उसका ओरिजिनल पिता कोई और (पहाड़गाँव के गणेश अहिरवार) है।
दरअसल 25 साल पहले उसकी मां मीरा की शादी पहाड़गाँव के गणेश अहिरवार से हुई थी जहां उससे उनके एक बेटा हुआ था जिसे 3 माह का लेकर वह किसी और (छतरपुर के तुलसी अहिरवार) के साथ भाग गई थीं और उसी के साथ रहने लगी।
वह उन्हीं के यहां पला बढ़ा और शादी हुई। उसकी शादी को भी 3 साल हो गये।
●15 दिन पहले पता चला ओरिजनल पिता कोई और..
अब उसके दो पिता हो गए हैं मुकेश बताता है कि अब तक तुलसीदास को ही अपना पिता मानता रहा।
अब उसके भाई जो कि अब सौतेला हो गया है की शादी होना है जिससे अब उसके पिता ने उसे सौतेला बेटा कहकर घर से निकाल दिया है सो अब वह दर-दर भटक रहा है।
●24 साल पुराने पिता ने भी भगाया..
जानकारी लगाने पर वह अपने 24 साल पुराने पिता पहाड़गाँव निवासी तुलसी के पास गया तो उन्होंने भी उसे अपना बेटा मानने से इनकार कर दिया और कहा कि तेरी मां 24 साल पहले तुझे लेकर भाग गई थी तो वह भी मेरी नहीं रही तो अब तू भी मेरा नहीं है।
जिससे अब मुकेश अपनी मन और दोनों पिता को खोकर अकेला हो गया है कोई भी उसे अपनाने को तैयार नहीं है जिससे अब वह न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंचा है।