मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपनी शादी की 30 वी वर्षगाँठ मना रहे है । इस अवसर पर उनकी की पत्नी साधना सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की दो तस्वीर साझा की, जिसमें एक उनकी शादी की है और दूसरी आदिवासियों के एक पर्व के दौरान खींची गई थी। वैसे शिवराज की लव स्टोरी भी बहुत दिलचस्प रही है। जनता की सेवा के लिए उन्होंने कभी भी ना शादी करने का प्रण लिया था । पर साधना को देखते ही उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया और वे साधना को अपना दिल दे बैठे थे।
शादी न करने का प्रण लेने के बावजूद अपनी बहन के दवाब के कारण वे साधना से मिलने गए और अपना दिल दे बैठे । इसके बाद शिवराज साधना सिंह से छिप-छिप कर मिलने लगे और उन्हें चिट्ठी भी लिखने लगे।
मुख्यमंत्री ने कई बार बताया है कि प्यार का पहला इजहार भी उन्होंने पत्र लिखकर ही किया था। यही नहीं, साधना ने भी उन्हें खुब लव लेटर लिखे। इसके बाद घरवालों की सहमति से 6 मई 1992 को शिवराज और साधना शादी के बंधन में बंध गए थे।
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के उन गिने चुने नेताओं में से हैं, जो अपने राजनीतिक जीवन में लगातार शिखर पर रहे और जनता के बीच भी चहेते भी । शिवराज की इस सफलता में उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी महत्वपूर्ण योगदान है । वे हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ रही ।
मीडियावाला परिवार उनकी शादी के शुभ अवसर पर उन्हें बधाई देता है । और उनके सुखद भविष्य की कामना करता है ।