Anti Mafia Campaign: 2 स्थानों पर शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण

मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 75 लाख रूपए

1023

ग्वालियर: एंटी माफिया अभियान के तहत शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई। दो स्थानों से लगभग 12500 वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। जिसका बाजार मूल्य लगभग 75 लाख रूपए है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल बनवारिया के नेतृत्व में ग्राम गुड़ा के शासकीय सर्वे नम्बर 871 रकबा 0.188 हैक्टेयर में से 2500 वर्गफुट पर प्रबल प्रताप डोंगरा पुत्र लोकेन्द्र सिंह डोंगरा एवं अर्जुन सिंह डोंगरा पुत्र स्व. लोकेन्द्र सिंह डोंगरा द्वारा मकान एवं गेट लगाकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिसका बाजार मूल्य लगभग 34 लाख 85 हजार रूपए है।

WhatsApp Image 2022 05 06 at 7.10.23 PM 1

इसी प्रकार ग्राम गिरवई के सर्वे क्रमांक 1603 रकबा 10000 वर्गफुट पर मनोज शर्मा पुत्र मुन्नालाल शर्मा द्वारा बाउण्ड्रीवॉल एवं भैंसों का तबेला बनाकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 41 लाख 82 हजार रूपए है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अनिल बनवारिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की जो मुहिम चलाई गई उसमें तहसीलदार गिरवई श्रीमती शारदा पाठक, राजस्व निरीक्षक गिरवई एवं नगर निगम के मदाखलत अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे।