रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम- मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में प्रशासन ने मिलावट खोर और माफियाओं की नकेल कसने के लिए जनता की भी भागीदारी सुनिश्चित की है।
दरअसल कलेक्टर ने आमजन के लिए मोबाइल नंबर 93293 08361 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति माफिया,रेत माफिया,खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले माफिया,अवैध रेत खनन करने वाले माफिया,अति आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले माफिया,सटोरियों,अवैध शराब का व्यवसाय करने वाले माफिया,नकली दवाइयां बेचने वाले माफिया तथा अधिक ब्याज पर राशि देने वाले,चिटफण्ड कम्पनी के अवैध कारोबार से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं के बारे में सीधे उक्त मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रशासन ने यह भरोसा दिलाया है कि जनता द्वारा किया गया व्हाट्सएप मैसेज और मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा। अगर कोई व्यक्ति सीधे फोन पर बात कर अपनी सूचना या जानकारी देना चाहता है तो वह 07412 270401 पर दे सकता है। इस जानकारी या सूचना को भी पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
जनभागीदारी द्वारा माफियाओं को ध्वस्त करने की संभवत मध्यप्रदेश में यह पहली अभिनव पहल है।
इसी संदर्भ में कलेक्टर ने एक बैठक आयोजित कर नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त किया जाए। नशीली दवाइयां बेचने वाले लोगों की सूचना प्राप्त कर धर-पकड़ करते हुए कारवाई की जाए।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया
कुछ ठेकेदारों द्वारा आदिवासियों की जमीन स्थानीय मजदूरों के नाम से क्रय करके उसका उपयोग किया जा रहा है।कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जनजातीय हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अंतर्गत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों का वेतन आहरण कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट संबंधी सैंपल की रिपोर्ट अधिकतम तीन दिन की अवधि में प्राप्त की जाए।
कलेक्टर द्वारा जारी नंबर पर आमजन ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाना शुरू कर दी है। प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से माफियाओं पर कार्यवाही करने जा रहा है।
माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में रतलाम में प्रशासन द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कोई बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के विरुद्ध रतलाम जिला प्रशासन द्वारा की जा रही अनूठी पहल कितनी कारगर सिद्ध होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।