New Delhi : आज मदर्स डे है। इस मौके पर आपको ऐसी मां हिमानी डाबी से मिलवाते हैं, जिनकी दो बेटियां IAS अधिकारी हैं। ये बेटियाँ हैं टीना डाबी और रिया डाबी। हिमानी डाबी पेशे से इंजीनियर रह चुकी है। वे इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (IES) से थी। उन्होंने 2006 में वॉलिंटियर रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आज मेरी दोनों बेटियां IAS हैं। जब भी मैं इस बारे में एक मां की तरह सोचती हूं, तो ऐसा लगता है, जैसे मुझे सबकुछ मिल गया। मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी बेटियां भविष्य में कुछ अच्छा करें। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरी बेटियां IAS अधिकारी बने और वो दिन भी आ गया। जब मेरी छोटी बेटी ने UPSC में 15वीं रैंक हासिल की, उस समय मेरी खुशी पूरी हुई।
हिमानी डाबी ने अपनी बेटियों को समझाया था कि यदि वह भविष्य में IAS अधिकारी बनती हैं, तो अपनी लीडरशिप क्वालिटी को मेंटेंने रखें। ऐसे में आप अपना काम अच्छे से कर पाएंगी। हिमानी जी से अक्सर लोग पूछते थे कि आपने अपनी बेटी को ह्यूमैनिटिज विषय से ही क्यों आगे की पढ़ाई करवाई, किसी प्रोफेशनल कोर्सेज में क्यों नहीं डाला! इस सवाल पर वे कहती थी ‘मैंने 9 साल के यूपीएससी के पेपर को चेक किया और पाया की कि 70% से ज्यादा प्रश्न ह्यूमैनिटिज विषय से पूछे गए थे। जब मेरी बेटियों ने 10वीं पास की, उसके बाद मैंने यूपीएससी परीक्षा का पूरा एनालिसिस उन्हें समझाया, आंकड़े रखें, तथ्य रखें, उसके बाद मेरी बेटियों ने आर्ट्स विषय को चुना। मैंने इस बात का भी ध्यान रखा की बेटियों को ऐसा न लगे कि मां दवाब बना रही है।
साल 2015 बैच की CSE टॉपर टीना डाबी शुरू से ही खबरों में बनी रही हैं। टीना डाबी ने 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में 2025 में से 1063 मार्क्स लाकर पूरे देश में नंबर वन रैंक हासिल की थी। हाल ही में टीना डाबी ने डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी कर ली है। छोटी बहन रिया डाबी ने UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 15वीं रैंक हासिल की। अपनी बड़ी बहन की तरह रिया भी दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं। उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है।