MP News: पहले दोस्‍ती, व्‍हाट्सएप पर प्‍यार और फिर बलात्‍कार

महज 4 घण्‍टे के भीतर अपहरण व बलात्‍कार का आरोपी गिरफ्तार

932
MP News: पहले दोस्‍ती, व्‍हाट्सएप पर प्‍यार और फिर बलात्‍कार

मंदसौर से वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

नीमच। आधुनिक युग में जहां एक ओर सोशल मीडिया से आसान हो गए हैं। आज सोशल मीडिया रोजमर्रा का एक हिस्सा बन चुका हैं। वहीं दूसरी ओर क्राइम तथा ठगी के मामलों में भी सोशल मीडिया का तेजी से उपयोग हुआ हैं। आज के दौर में सोशल मीडिया के माध्‍यम से कई प्रकार के क्राइम किए जा रहे हैं, फिर चाहे आनलाइन ठगी हो, ब्‍लैकमेलिंग या ल‍डकियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने की साजिश। कई तरीकों से क्राइम में सोशल मीडिया का उपयोग हो रहा हैं।

ऐसा ही एक मामला 9 मई सोमवार को नीमच शहर के उपनगर बघाना में सामने आया हैं। जहां एक आरोपी ने नाबालिग से पहले दोस्‍ती की, फिर व्‍हाट्सएप के जरिए प्‍यार का इजहार किया। लडकी को प्रेम जाल में फंसाया, अपहरण कर बलात्‍कार किया। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण किया, बाद में कालकोठरी में ले जाकर बलात्‍कार किया। इधर बघाना पुलिस ने महज 4 घण्‍टों के भीतर ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: Caught Incendiary : एकतरफा प्यार में अग्निकांड करने वाले सिरफिरे पागल आशिक को पुलिस ने पकड़ा 

जानकारी के मुताबिक सोमवार को बांसवाड़ा निवासी 19 वर्षीय मोहन पिता दरजी सिंगार ने नाबालिग का अपहण किया तथा जोर जबरदस्‍ती बालिका के साथ बलात्‍कार किया।

पुलिस ने आरोपी को महज 4 घण्‍टें के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 19 साल के मोहन ने 8 व 9 मई की दरमियानी अंधेरे कमरे में ले जाकर नाबालिग से बलात्‍कार किया, फिर उसे बदहाल छोड़ दिया। बालिका ने अपने साथ घटित घटना पुलिस को बताई।

Also Read: Indore Fire Accident Big News: सनसनीखेज खुलासा : आग से 7 लोगों के मारे जाने की घटना सिरफ़िरे आशिक की करतूत

पुलिस ने आरोपी मोहन के विरूद्ध धारा- 376, 376 (3) , 363, 366 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

व्‍हाट्सएप पर प्‍यार का इंजहार-
आरोपी मोहन व नाबालिक बालिका के माता-पिता बघाना में मजदूरी करते थे। इस दौरान आरोपी की दोस्‍ती नाबालिग से हुई। आरोपी ने बालिका के व्‍हाट्सएप नम्‍बर ले लिए। दोनों व्‍हाट्सएप के जरिए रोजाना बातचीत करते थे। एक दिन आरोपी ने व्‍हाट्सएप पर ही बालिका से प्‍यार का इजहार कर दिया। बाद में दोनों की बातचीत होती रही। बातों-बातों में आरोपी ने नाबालिग को अपने चंगुल में फंसा लिया और बघाना बुलाकर बलात्‍कार कर छोड़ दिया।

मंगलवार होगी कोर्ट में पेशी-
बघाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को घटना के 4 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
10 मई मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से आरोपी को रिमाण्‍ड या जेल भेजा जाएगा।