Mumbai : अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। ये फिल्म 3 जून को टॉकीज में रिलीज होगी। घोषणा के बाद से ही इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद सामने आए। लेकिन, फाइनली ये फिल्म अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सोमवर को अक्षय कुमार ने कहा कि वे पृथ्वीराज को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने और इसे अनिवार्य रूप से रखने का सरकार से अनुरोध करेंगे।
अक्षय ने कहा कि मैं चाहता हूं कि स्टूडेंट अपने इतिहास के बारे में जानें और क्या वह घटनाएं थी जिसके कारण हम लोग आज यहां तक पहुंचे हैं। इसके बाद अक्षय कुमार से पूछा कि क्या वह अपने ‘करीबी दोस्त’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फिल्म दिखाएंगे। इस पर उन्होंने हंसते हुए खहा कि अगर पीएम फिल्म देखना चाहते हैं तो वह इसे वैसे भी देखेंगे। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं क्या दिखाना चाहूंगा, अगर उनका देखना होगा तो वो अपने आप देख ही लेगें। मैं कौन होता हूं दिखाने वाला।
क्या है ‘पृथ्वीराज’ की कहानी
‘पृथ्वीराज’ की कहानी में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी के साथ ही साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रोल में और मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल में नजर आ रही हैं।
अक्षय की आने वाली फिल्में
अक्षय कुमार की पाइपलाइन में फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के अलावा की फिल्में हैं। अक्षय कुमार फिल्म ‘राम सेतु’, फिल्म ‘रक्षा बंधन’, फिल्म ‘सेल्फी’, फिल्म ‘मिशन सिंड्रेला’ और फिल्म ‘ओएमजी 2’ में काम करते दिखाई देंगे।