Shivkumar Sharma no More : संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन

किडनी समस्या से 6 महीने से पीड़ित थे, निधन के कारण कार्डियक अरेस्ट

1492
Shivkumar Sharma no more : Santoor player Pandit Shivkumar Sharma passes away

Mumbai : भारतीय शास्त्रीय संगीत के महानतम दिग्गज और जाने माने संतूर वादक प शिवकुमार शर्मा का निधन हो गया। मुंबई में उन्हें कार्डियक अरेस्ट होने की जानकारी मिली। यह बात अमिताभ मट्टू ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, गहरी व्यक्तिगत प्रेरणा का स्रोत, मैं विहीन हूं, शांति!

संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा 84 वर्ष के थे। वे पिछले 6 महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे।कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया।

शिवकुमार शर्मा ने संतूर वाद्य यंत्र को विश्व विख्यात बनाने में अहम योगदान दिया। संतूर कभी जम्मू-कश्मीर का एक अल्पज्ञात वाद्य था, लेकिन पंडित शर्मा के योगदान के संतूर को एक शास्त्रीय संगीत वाद्य यंत्रदर्जा दिया। इसे अन्य पारंपरिक और प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों जैसे सितार और सरोद के साथ ऊंचाई पर पहुंचाया।

पंडित शिवकुमार शर्मा ने सिलसिला, लम्हे और चांदनी जैसी फिल्मों के लिए बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के साथ संगीत तैयार किया था। उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया था।