भोपाल: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम से भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन करने वाले आरोपी ओड़िशा में पकड़े गए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने देशभर के 30 सांसदों को फेंक कॉल किए थे। इस मामले में खुद ओम बिरला ने ओडिशा में एफआईआर दर्ज कराई थी।
साध्वी भी पहले ही क्राइम ब्रांच को लिखित में शिकायत कर चुकी हैं। साध्वी प्रज्ञा ने बताया था कि अज्ञात मोबाइल 9480918183 से वॉट्सऐप पर मैसेज आए हैं। नंबर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम व प्रोफाइल में उनका फोटो लगा था। कुछ समय बाद उक्त प्रोफाइल फोटो में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की फोटो लगा दी गई। 4 मई को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा ट्वीट किया गया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा उनके नाम से वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट बना लिया है। इसके बाद उन्होंने लिखित में क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी।
एसीपी सायबर अक्षय चौधरी ने बताया कि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की शिकायत पर ओड़िशा पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों ने उनके नाम से देशभर के करीब 30 सांसदों को फेंक मैसेज किए थे।