पर्यावरण समीक्षा बैठक में शिवना शुद्धि और टायर जलाने प्लांट नहीं लगाने पर निर्णय

928

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल । उर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ( Hardeepsingh Dang ) ने कहा कि प्रदेश में टायर जलाने के नये प्लांट को अब अनुमति नहीं दी जायेगी। इससे प्रदूषण में रोकथाम होगी। अभी प्रदेश की जिन सीमेंट फेक्ट्री में उच्च तापमान के कारण प्रदूषण नगण्य है। वे इसे जारी रख सकते हैं।

मंत्री श्री डंग ने यह बात गुरुवार को भोपाल में पर्यावरण विभाग और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कही।

समीक्षा बैठक में कार्यपालन संचालक एप्को श्री श्रीमन शुक्ला, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री ए. मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

♦️शिवना नदी में नहीं मिलेगा सीवेज का पानी

मंत्री श्री डंग ने बताया कि मंदसौर जिले की शिवना नदी के पर्यावरण प्रबंधन के लिये केन्द्र शासन से प्रथम किश्त के रूप में 30 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है।

अभी शहर के सीवेज का गंदा पानी शिवना में जाने से नदी प्रदूषित हो रही है। स्वीकृत राशि से 8 किलोमीटर का ड्रेनेज सिस्टम निर्मित कर सीवेज को शहर के बाहर ऑक्सीनेटेड तालाब में प्रवाहित किया जाएगा।

वर्षा का सम्पूर्ण जल नदी में यथावत मिलता रहेगा।

मंदसौर क्षेत्र के सामाजिक , सार्वजनिक , धार्मिक संगठनों की पुरजोर मांग रही है कि शिवना नदी शुद्ध होकर प्रदूषण मुक्त हो । आंदोलन , प्रदर्शन , पदयात्रा , आदि किये जारहे हैं । संत मण्डल द्वारा भी स्वयं शामिल हो मांग का समर्थन किया है ।

8 मई को मंदसौर आये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं संगठनों ने शिवना शुद्धि योजना अमल किये जाने की बात दोहराई ।

♦️पेड़ काटने के बदले कितने पेड़ लगाये, जानकारी लें

मंत्री श्री डंग ने कहा कि कई जगह पर अस्पताल, स्कूल या अन्य अति आवश्यक निर्माण होने से पेड़ों की कटाई होती है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि ऐसे स्थलों की जानकारी प्राप्त करें कि उन्होंने बदले में कहाँ पर और कितने पेड़ लगाये हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उन पेड़-पौधों की देखभाल अच्छी तरह हो रही है या नहीं।

मंत्री श्री डंग ने वेटलैंड, सिया, सियाक, ग्लोबल वॉर्मिंग, जलवायु संतुलन और अपशिष्ट प्रबंधन आदि अन्य विषयों पर किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।

विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मंत्री श्री डंग ने आवश्यक निर्देश भी दिये ।