Ujjain News: युद्ध के विरुद्ध होगा अबकी बार अंतर्राष्ट्रीय महानाद योग

उज्जैन सहित विश्व के कई देशों के लोग एक साथ करेंगे ॐ का उच्चारण

846

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। “युद्ध के विरुद्ध“ विश्व शांति एवं ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के उद्देश्य से 14 मई शनिवार को नरसिंह जयंती के दिन भारतीय समय अनुसार प्रातः 11ः11:11 सेकंड पर सातवें अंतर्राष्ट्रीय महानाद योग दिवस में भारत सहित अमेरिका, यूरोप, ब्राजील, बाली, वेनेजुएला, चेक रिपब्लिक एवं अन्य कई देशों के लोग ऑनलाइन एक साथ 11 बार ओम ॐ का उच्चारण करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय होंगे, विशिष्ट अतिथि शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्त भारतीय समय गणना प्रणाली पर अपना व्याख्यान देंगे।

विशेष अतिथि पंडित विजय रावल एवं योग गुरु सुधा शर्मा मंत्र चिकित्सा अनुसंधान एवं योग पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम संयोजक विजय कौशिक ने बताया कि यह इस कार्यक्रम का सातवां वर्ष है।

प्रत्येक वर्ष मूल उद्देश्य शिप्रा संवर्धन और उज्जैनी को विश्व धरोहर के रूप में यूनेस्को द्वारा मान्यता देने तथा नेशनल कैलेंडर को विक्रम संवत के अनुसार करने के साथ एक विशेष उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष यह कार्यक्रम रूस यूक्रेन युद्ध के विरुद्ध एवं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सिद्धाश्रम पारदेश्वर मंदिर के शक्तिपात आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी नारदानंद जी के निर्देशन में देश-विदेश के कई लोग इस कार्यक्रम में ओंकारनाद करेंगे।

आयोजकों ने अनुरोध किया कि नृसिंह जयंती पर जो जहां हैं वहीं से ठीक 11 बजे इस लिंक http://meet.google.com/ctn-mvci-qzs14 को क्लिक करके कार्यक्रम में सम्मिलित हों और ओम ॐ के महानाद का उच्चारण कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।