गुना की गोलीबारी में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सरकार एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देगी

सात शिकारी थे, एक शिकारी भी मारा गया

1386

 

भोपाल: गुना के आरोन क्षेत्र के जंगलों में कल देर रात हुई गोलीबारी में शहीद हुए पुलिस के तीनों अधिकारी/ कर्मचारियों के परिजनों को राज्य शासन की और से एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री द्वारा ली आपात बैठक के बाद बाहर निकल कर मीडिया को दी।  उन्होंने बताया कि शहीद पुलिस के तीनों पुलिसकर्मियों के अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 7 शिकारी शामिल थे। उनमें से एक शिकारी क्रास फायरिंग में मारा गया।

अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश की पुलिस मुस्तैदी से जान की बाजी लगाकर कर्तव्य निर्वहन कर रही है । रात्रि में भी पुलिस पेट्रोलिंग नियमित व निरंतर हो रही है इसीलिए शिकारियों को घेर पाए।