Two Numbers of a Car : एक कार के दो नंबर, दोनों अलग नंबर

665

Two Numbers of a Car : एक कार के दो नंबर, दोनों अलग नंबर

Indore : ट्रैफिक पुलिस ने सुपर कॉरिडोर चौराहा पर वाहन चेकिंग करते समय लाल रंग की स्कोडा फाबिया कार रोकी। जिसके आगे रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 09-सीसी 1616 की नम्बर प्लेट लगी थी। पीछे की नम्बर प्लेट चेक करते रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 09-सीसी 3316 लिखा होना पाया गया।

वाहन चालक से नाम पता पूछने पर उसने सुमित पिता मेहताब सिंह गांगुली निवासी वसंत नगर पोस्ट अंकाई ताल येवला नासिक (महाराष्ट्र) और हाल मुकाम कालका माता मंदिर के पास बड़ा गणपति इंदौर का होना बताया। वाहन के दस्तावेज के बारे में पूछताछ करते मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया।

वाहन के शीशे पर ब्लैक अपारदर्शी फिल्म लगी थी। वाहन पर आगे पीछे अलग अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखे होने का कारण पूछने पर कोई जानकारी नहीं देते हुए, गलती से अलग-अलग नम्बर लिखा होना बताया गया। अतः वाहन को तस्दीक के लिए जब्त कर सुरक्षार्थ थाने पर खड़ा किया गया।

वाहन के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर धारा 51/177, 39/177, 146/196, 100(2)/177, 3/181, 179(2) मोटर व्हीकल एक्ट का कोर्ट चालान तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।