Chhatapur News: बारातियों की पिटाई, आधा दर्जन लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती…

यहां बारात का स्वागत पानपराग से नहीं, लाठी-डंडों, लात-घूंसों से हुआ

912

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में पूरी बारात की पिटाई का मामला सामने आया है जहां उत्तरप्रदेश से आई बारात की मध्यप्रदेश के छतरपुर में पिटाई हुई है जिसमें आधा दर्जन बाराती घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाता गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर जिले के लवकुशनगर की है जहां के देवनगर में उत्तरप्रदेश खन्ना के मबई-खुर्द गांव से बारात आई हुई थी।

यह बारात देवनगर में राकेश अहिरवार के घर गई थी जहां बारातियों का स्वागत लाठी-डंडों से हुआ है।

विवाद गाड़ी निकासी गली से गाड़ी मोड़ने को लेकर हुआ था। जहां लड़की पक्ष ने बारातियों की जमकर धुनाई कर दी।

पहले हुई बहसा-बहसी बाद में मारपीट हो गई और यह मार-पीट इतनी बढ़ गई कि वर पक्ष और वधु पक्ष आमने-सामने आ गए और दूल्हा छोड़ पूरी बारात को पीटा गया।

घायल दूल्हे के मामा अशोक कुमार ने बताया कि दूल्हा छोड़कर सभी की पिटाई हुई है।

दूल्हा इसलिए बच गया क्योंकि वह बारात का राजा था और दूल्हे की ड्रेस में था अगर वह दूल्हे की ड्रेस में नहीं होता तो उसकी भी धुनाई हो जाती।

यहां बारात में दूल्हे के आस-पास के और सभी नाते-रिश्तेदार पिटाई में घायल/लहूलुहान हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अशोक कुमार (पिटाई में घायल दूल्हे के मामा)-

 

बालगोविंद अहिरवार निवासी बिला दक्षिण थाना कबरई ने बताया कि कल उसके भांजे अरविंद कुमार अहिरवार की बारात लवकुश नगर थाना क्षेत्र के देवनगर में गई उसी दौरान किराए की गाड़ी करके ले गए लेकिन गाड़ी मोड़ने को लेकर विवाद हो गया।

फिर क्या था यह विवाद घमासान में तब्दील हो गया और लड़की पक्ष के लोगों ने बारात पक्ष पर लाठी-डंडे, लात-घूंसे चलाना शुरू कर दिये।

इस बीच जो भी बीच-बचाव और बचाने गये उन लोगों के साथ भी मार-पीट कर दी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घायल अशोक अहिरवार की मानें तो 70-80 बाराती थे जिसमें 2 दर्जन लोगों को पीटा गया है। घायलों को पहले लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहां से से रेफर कर छतरपुर लाया गया है।