CM के साथ भिंड और सीधी जिले के कलेक्टरों की सुबह 6:30 बजे हुई बैठक में जानिए क्या-क्या हुआ, कलेक्टर की तारीफ भी की

2237

CM के साथ भिंड और सीधी जिले के कलेक्टरों की सुबह 6:30 बजे हुई बैठक में जानिए क्या-क्या हुआ, कलेक्टर की तारीफ भी की

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह 6:30 बजे भिंड और सीधी कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। भिंड जिले में ओवरऑल अच्छा काम होने पर मुख्यमंत्री ने भिंड जिला कलेक्टर की प्रशंसा की।इस बैठक में जिले के प्रभारी और संबंधित मंत्री भी शामिल हुए।

भिंड जिले की बैठक में कलेक्टर ने भिंड के नवाचार के बारे में बताया।

भिंड में कैरियर काउंसलिंग में अच्छा काम हुआ है।

3000 से 4000 बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई है।

सीएम हेल्पलाइन में भी भिंड बॉटम 5 से निकलकर दो बार टॉप 5 में आया है।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से सीएम हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

जल जीवन मिशन में भिंड में कम काम होने पर मुख्यमंत्री ने अप्रसन्नता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने पेयजल की स्थिति में कलेक्टर से जानकारी ली, कलेक्टर ने बताया कि भिंड में खारे पानी की अधिकता है।

Read More… नौकरशाहों के रवैये पर शिवराज की सख्त निगाहें … 

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कहा कि कुछ ऐसा काम करके जाएं कि आपकी कलेक्ट्री को जिले में हमेशा याद रखा जाए , आप पेयजल की स्थिति को एक टास्क के रूप में लें और भिंड में खारे पानी के स्थान पर मीठा पानी कैसे उपलब्ध हो , यह काम करके दिखाए।

भिंड जिले में ओवरऑल अच्छा काम होने पर मुख्यमंत्री ने भिंड जिला कलेक्टर की प्रशंसा की।

IMG 20220520 084626

भिंड ज़िला: प्रशासन को मुख्यमंत्री ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

– गौरव दिवस के आयोजन की क्या स्थिति है। जिले के मनाए जाने वाले गौरव दिवस की सूची बनाकर भेजें।

– भिंड पुरुषार्थियों का जिला है, वीरों का जिला है। अगर हमने जागरूकता ला दी तो शहर सँवर जाएंगे।

– रुके हुए काम तेजी से पूरे करें।

– लोग शुभ अवसरों पेड़ लगाएँ, इसके लिए जागरूक करें।

– मैंने आंगनवाड़ी अडॉप्ट करने की बात की थी। इसकी क्या स्थिति है?

मैं भोपाल में हाथ ठेला लेकर बच्चों के लिए खिलौने लेने निकलने वाला हूँ। आप भी भिंड की योजना बनाएँ। गोविंद सिंह राजपूत जी, अरविंद भदौरिया जी और ओपीएस भदौरिया जी मिलकर योजना बनाएँ।

Read More… CM ने बीच में बोलने पर कलेक्टर को लगाई फटकार 

मैंने अपने क्षेत्र में किसानों से आह्वान किया कि फसल अच्छी आई है, कुछ गेहूँ दान करें। लोगों ने भंडार भर दिए।

– ये अवेयरनेस क्रिएट कर के लोगों को जोड़ने का प्रयास है।

– भू आवासीय अधिकार योजना के कितने आवेदन आये हैं?

हर्ष फायर कई बार लोगों की मौत का कारण बनते हैं। इसके बारे में भी लोगों में अवेयरनेस क्रिएट करें।

– ODOP के अंतर्गत शुद्ध सरसों का तेल भिंड की पहचान बने, इसके लिए जुटें। हम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इसके लिए कुछ प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर सकते हैं।

कलेक्टर के पास फ्री हैंड है। जो नीचे गड़बड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें।

– दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

233 एकड़ जमीन आपने माफियाओं से मुक्त कराई है। इसका उपयोग गरीबों को बाँटने में किया जाए।

– हमें सीएम राइज़ स्कूल अच्छे से चालू करना है। इसके लिए प्लानिंग करें।

कलेक्टर अफसरों की रैंकिंग करे। जो अच्छा काम कर रहा है, उसे प्रोत्साहन देंगे

सैनिक स्कूल की क्या स्थिति है? कितनी तैयारी हो गई है? रिपोर्ट भेजे।

कलेक्टर भिंड अच्छा काम कर रहे हैं।

IMG 20220520 084640

सीधी ज़िला: प्रशासन को मुख्यमंत्री ने बैठक में अहम निर्देश दिए

– हम इस बार तय करें कि नीट और क्लैट जैसी परीक्षाओं में सीधी जिले से बच्चों का सिलेक्शन हो।

– इसके लिए बच्चों को गाइड करें।

– पेयजल आपूर्ति की क्या स्थिति है?

– नलजल योजनाओं पर तेजी से काम करें। रुके हुए काम समय पर पूरा करें।

– जनप्रतिनिधि एक बार अपने क्षेत्र में जाएँ और पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन मॉनिटर करें।

– प्रधानमंत्री आवास योजना में हाल ही में आवंटित हुए मकानों की क्या स्थिति है? ( शहरी क्षेत्र में 45% पूरे हुए) (ग्रामीण क्षेत्र में 73% पूरे हुए)

– आवास प्लस के मकानों की क्या स्थिति है?

– जिनके मकान आवास प्लस में आ गए हैं, तो उनको शुरू करा दें।

– कलेक्टर ध्यान रखें, अगर आवास आवंटन में कोई पैसे मांग ले इसके लिए, उसको तुरंत बर्खास्त करें।

– राशन की क्या स्थिति है? राशन का देरी से वितरण बेहद आपत्तिजनक है, असहनीय है। आज ही वल्लभ भवन में खाद्य विभाग की बैठक बुलाओ, पीएस को बुलाओ।

– मुझे गरीब को यह हक़ देना है कि अगर धरती पर जन्म लिया है तो वो जमीन के टुकड़े का मालिक बने।

भू-अधिकार योजना में लापरवाही नहीं चलेगी।जो आवेदन आये हैं, उन पर तेजी से कार्यवाई होl

– खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले लगे क्या? क्या स्थिति है इसकी? सीधी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की क्या स्थिति है? इसे हम आइडियल बना सकें, इसके प्रयास करें।

– अमृत सरोवर की क्या स्थिति है?

ODOP में आपने कारपेट का चयन किया था, इसकी क्या स्थिति है? अपना कारपेट कैसे स्थापित हो, इसकी ब्रांडिंग हो, इसका प्रयास करें। कारपेट का सीधी ब्रांड को प्रोत्साहित करें।

Read More… Khargone News: दंगा पीड़ित बिना माता पिता की लक्ष्मी की यूं हो रही है सेलिब्रिटी की तर्ज पर शादी 

सीएम हेल्पलाइन में सीधी की स्थिति चिंताजनक है, शिकायतों का निपटारा धीमे हो रहा है, ये नहीं चलेगा, पूरी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजे।

– सीएम हेल्पलाइन गुड गवर्नेंस के लिए जरूरी है, इसमें आई शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद कराएं।

– लाडली लक्ष्मी योजना की बेटियों से संवाद की क्या स्थिति है? सतत संपर्क रखें।

– सीईओ जिला पंचायत बतायें, फील्ड पर जाते हैं क्या? स्वसहायता समूह की क्या स्थिति है?

– मैं सीधी जिले को निर्देश दे रहा हूँ, ओर्गनाइज़्ड तरीके से इनकी मदद करें। हमें बहनों की जिंदगी बदलना है। तीन महीने का टारगेट सेट करो। मैं तीन महीने बाद पूछूंगा।

मैंने सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी का काम दिया था। क्या स्थिति है? मीना सिंह जी दौरा कर इसे देखें।

– सीएम राइज़ स्कूल की क्या स्थिति है? एक कन्या हाई स्कूल को चिन्हित किया था लेकिन वहां से अतिक्रमण क्यों नहीं हटा? क्यों लेट लतीफी हो रही है ?* स्थिति का निराकरण कर सीएमओ को सूचित करे।

– अवैध रेत उत्खनन में कार्रवाई हो रही है या नहीं?

माफिया से कितनी जमीन मुक्त कराई?* (300 एकड़ से ज्यादा मुक्त कराई)

– गरीब कल्याण की जितनी योजनाएँ हैं, उनको ठीक से इम्प्लीमेंट करें। विधायक समीक्षा करें।

– अच्छे अधिकारियों को प्रोत्साहित करेंगे और गड़बड़ करने वालों के खिलाफ एक्शन लेंगे।

जनप्रतिनिधि और प्रशासन जनता के कल्याण के लिए मिल कर काम करें।

एक्शन और प्रोत्साहन साथ साथ हो

जो अधिकारी कर्मचारी गड़बड़ी करे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए और जो अच्छा काम करे उनके काम को प्रोत्साहन मिले ।