Ujjain News: Gambhir River : नदी से अवैध खनन करते हुए 2 नाव पकड़ी, SDM ने मौके पर ही तुड़वाई नाव
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन।:(Gambhir River): कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
विगत 19 मई को एसडीएम बड़नगर सुश्री निधि सिंह एवं उनके अमले द्वारा गम्भीर नदी(Gambhir River)के किनारे स्थित ग्राम नलवा एवं खडोतिया में औचक निरीक्षण किया गया। नलवा में अवैध उत्खनन करती हुई नाव पकड़ी गई।
Read More…He Was SDM Not The Collector : जिसे बुरहानपुर कलेक्टर समझकर फटकारा, वो एसडीएम निकला
उक्त नाव में 2 व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति भाग निकला और दूसरा अशोक कीर पकड़ा गया । जिसे इंगोरिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
उक्त नाव दिनेश जैन एवं लोकेश लशकरी व बबलू खींची द्वारा चलवाई जा रही थी। उक्त नाव को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया।
इसी तरह ग्राम खड़ोतिया में गंभीर नदी(Gambhir River)के किनारे पुल पास नदी के बहाव की तरफ नाव में इंजन लगाकर रेती को पानी से निकालते हुए पकड़ा गया। मौके पर नाव को प्रशासनिक टीम द्वारा नष्ट करवाया गया।
Read More… MP Panchayat and Local Bodies Elections: 15 हजार से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर
अन्य सामग्री ग्राम के चौकीदार की सुपुर्दगी में दी गई। उक्त नाव ग्राम के रूघनाथ आँजना द्वारा चलवाई जा रही थी। दोनों ही मामलों में खनिज अधिनियम के तहत सम्बन्धितो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।