Narottam Left The CM’s Shivraj Stage : क्या कारण था जो मुख्यमंत्री के मंच से चले गए गृहमंत्री
Bhopal : सीएम हाउस में आज जो हुआ उसने कई सवाल खड़े कर दिए! मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच तनातनी अब इतनी सार्वजनिक हो गई कि मंच पर भी दिखाई देने लगी। आज CM हाउस में हुए पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह में भी ऐसा ही कुछ घटा। एक तो इस कार्यक्रम में मौजूद होते हुए गृहमंत्री को बोलने का मौका नहीं मिला। कार्यक्रम के अंत में जब CM का भाषण खत्म हुआ, तो गृहमंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का हाथ पकड़ा और उन्हें CM के करीब कर चुपचाप चले गए।
उन्हें जाते देखकर मंत्री रामखेलावन पटेल ने उन्हें रोकना भी चाहा, पर गृहमंत्री उन्हें भी नजरअंदाज करके मंच छोड़कर चले गए। गृहमंत्री जब मंच से उतरे, उस समय पिछड़ा वर्ग के अलग-अलग समाजों के अध्यक्ष का CM सम्मान कर रहे थे। इससे लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
कुर्सी नहीं थी, तो नीचे जाकर बैठे
यह पहली बार नहीं हुआ, जब मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच खटास नजर आई हो। तीन महीने पहले भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में शिवराज सिंह ने यहां पार्क का शुभारंभ किया था। उस कार्यक्रम में अपने लिए मंच पर कुर्सी नहीं होने से गृहमंत्री नाराज दिखे थे। वे तब मंच के सामने ही कुर्सी लगाकर बैठ गए थे। बाद में उन्हें मना कर मंच पर लाया गया था।
कुर्ता खींच वाला मंच
इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में भी ऐसा ही कुछ हुआ था। उस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि थे। CM जैसे ही भाषण देने के लिए माइक की तरफ बढ़े, तो सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया उनके सम्मान में ताली बजाने के लिए खड़े हो गए। तभी पास में बैठे गृहमंत्री ने पीछे से भदौरिया का कुर्ता खींचा और इशारा करके वापस बैठने के लिए कहा। भदौरिया तुरंत वापस बैठ गए।