Heart Breaking News: गोवंश से भरे ट्रक में लगी आग, 18 गोवंश की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

1433
Heart Breaking News

Heart Breaking News: गोवंश से भरे ट्रक में लगी आग, 18 गोवंश की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील के ग्राम चापाखेड़ा फंटा के समीप गौवंश से भरे आयशर ट्रक क्रमांक MP-09-GF-3756 में आग लगने का हृदय विदारक मामला सामने आया है ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले इस वाहन में करीब 26 गौवंश को ठूस ठूस कर भरा गया था। वाहन रात 12 बजे के लगभग जलती हुई अवस्था मे ग्रामीणों द्वारा देखा गया।

इस हादसे में करीब 18 गोवंश की दर्दनाक मौत होने की खबर है।

वाहन के ड्राइवर व क्लीनर फरार हो गए जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत धारा 469, 106, 11 /1 आदि में एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार आग लगी या लगाई गई यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Also Read: MP Weather: एमपी में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत 

घटना रात 12 बजे के लगभग की बताई जा रही है जब जलते हुए वाहन से क्षेत्रीय ग्रमीणों को जानवरों के बुरी तरह रंभाने की आवाजें आई।

जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग फैल गई जिसे बुझाने के प्रयास उपस्थित ग्रामीणों द्वारा किये गए। पुलिस को दी गई सूचना के करीब आधा घंटे के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुची एवं आग बुझाई।

Also Read: Bad words of former minister: पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल: IAS-IPS भाजपा के चपरासी की तरह काम कर रहे हैं

इस दौरान करीब 18 चौपायों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

ग्रामीणों के अनुसार वाहन का गेट खोलते ही कुछ घायल चौपाये, एवं छोटे गोवंश (केड़े) खेतो की ओर भाग गए जबकि 4 गंभीर हालत में घायल चौपायो को गौशाला भेजा गया है।

Also Read: Posting Of Seoni SP: सिवनी में एसपी की पदस्थापना

देर रात हुई इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस के पहुंचने तक बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये थे।

आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी की एवं ट्रक चालक एवं अवैध गौवंश परिवहन करने वाले वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read: KISSA-A-IAS: IAS नहीं होता तो यह डॉक्टर देश का अग्रणी न्यूरो सर्जन होता!