Panchayat And Local Bodies Elections: EVM की FLC (फर्स्ट लेवल चेकिंग) के लिये जिलों में इंजीनियर्स भेजे

निर्वाचन आयुक्त ने समय-सीमा में कार्य कराने के दिए निर्देश

894
मध्यप्रदेश शासन

भोपाल: राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये ईव्हीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

इस कार्य के लिये सभी जिलों में इंजीनियर्स भेजे जा चुके हैं।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि सभी जिलों में 20 मई से ईव्हीएम की एफएलसी शुरू कर दी गई है। यह कार्य बिना किसी अवकाश के 7 दिन में पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलों में कुल 53 हजार 982 कंट्रोल यूनिट और एक लाख 62 हजार 745 बैलेट यूनिट की एफएलसी की जानी है।

एफएलसी के लिये इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के 387 इंजीनियर्स जिलों में भेजे गये हैं। साथ ही 10 संभाग स्तरीय और एक राज्य स्तरीय को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।