Fire : रालामंडल में लगी आग का कारण बिल्डर की लापरवाही

रंगपंचमी पर 10-12 हेक्टेयर जंगल में लगी आग की जांच पूरी

884

Indore : इसी साल रंगपंचमी के दिन रालामंडल अभयारण्य में लगी आग को लेकर वन विभाग ने अपनी जांच पूरी कर ली। रवेरा टाउनशिप के पीछे से सुलगी इस आग के कारण अभयारण्य का 10 से 12 हेक्टेयर जंगल नष्ट हो गया है।

पर्यावरण को नुकसान होने से अब वन विभाग ने बिल्डर को नोटिस थमाकर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा था।

अधिकारियों के मुताबिक आग की घटना पर टाउनशिप संचालक ने अपना पक्ष भी दिया। 22 मार्च को सुबह 10 बजे रालामंडल अभयारण्य में आग लगी थी, जिसे बुझाने में वनकर्मियों को आठ घंटे लगे थे।

जांच करने पर रेंजर योगेश यादव ने पाया कि टाउनशिप में रहने वाले एक घर में वेल्डिंग का काम किया गया था। घटना के तुरंत बाद बिल्डर और कर्मचारी वहां से गायब हो गए। मामले में पांच लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।

पहले रवेरा टाउनशिप संचालक व मैनेजर को नोटिस दिया था। उन्होंने अपना पक्ष विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।

रेंजर यादव ने कहा कि बिल्डर को नोटिस दिया है। सात दिन में जवाब आते ही प्रकरण को वन विभाग मुख्यालय को भेजा जाएगा। फिर नुकसान को लेकर जुर्माने की राशि तय की जाएगी।