Plane Missing: नेपाल में प्लेन लापता चार भारतीय भी सवार थे

1157
Khargone- Big Decision By Administration

 

नेपाल से एक बुरी खबर आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल में तारा एयरलाइन का एक प्लेन एक घंटे से लापता है।

इस प्लेन में चार भारतीयों सहित कुल 22 लोग सवार थे। न्यूज़ एजेंसी ANI ने हवाई अड्डा अधिकारी के हवाले से खबर दी है की तारा एयरलाइंस के 9 NAET जुड़वा इंजन वाले विमान में 19 यात्री सवार थे जो पोखरा से जामसोम के लिए सुबह 9:55 बजे रवाना हुआ था। उड़ान भरने के बाद इसका संपर्क टूट गया।