युवाओं को कबीर, शंकराचार्य, गुरुनानक, गौतमबुद्ध और रहीम के नाम पर पुरस्कार देगी सरकार

साम्प्रदायिक सौहार्द,पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता के लिए काम करने वालों को मिलेगा पुरस्कार

665

भोपाल:
प्रदेश में साम्प्रदायिक सदभाव, राष्टÑीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास, सामाजिक चेतना और महिला और बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वाले युवाओं को राज्य सरकार पांच तरह के सम्मान देगी।कबीर, शंकराचार्य,गुरुनानक, गौतमबुद्ध और रहीम राज्य सम्मान के विजताओं में प्रत्येक में पचास-पचास हजार रुपए की राशि देकर युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेशभर के युवाओं से आवेदन बुलाए है।
एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2020 के बीच दो वर्षो में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए ये पुरस्कार दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए 18 से 35 वर्ष की उम्र के युवा आवेदन कर सकेंगे। आवेदन कलेक्टर के पास देना 10 नवंबर तक देना होगा। आवेदन करने वाले युवाओं के कामों और घटनाओं की जांच जिला स्तरीय समिति और पुलिस अधीक्षक अथवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कराई जाएगी और जिला स्तरीय समिति की बैठक कर समिति की स्पष्ट अनुशंसा के साथ अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन के पास 31 दिसंबर 2021 तक भेजना होगा।

युवाओं में पंथ निरपेक्ष, सामाजिक सौहार्द और सदभावना कायम करने के लिए राज्य सम्मान दिया जाएगा। अपने जीवन को जोखिम में डालकर किसी अन्य समुदाय के सदस्य के जीवन या उसकी या उसकी सम्पत्ति की रक्षा के लिए अदम्य साहस का परिचय देने, मोहल्लों में शिक्षा, खेल और अन्य कामों के जजरिए साम्प्रदायिक सदभाव और भईचारा बढ़ाने, विभिन्न धर्मो की महिलाओं के मध्य साम्प्रदायिक सदभाव बढ़ाने के लिए विशेष योगदान देने, विभिन्न धर्मो के युवाआं को एक मंच पर एकत्र कर भाईचारा बढ़ाने के लिए सामाजिक सौहार्द और सदभावना राज्य सम्मान दिया जाएगा।

प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाईयों को प्रदूषण मुक्ति के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने तथा पर्यावरण के संबंध में जनजागृति एवं चेतना फैलाने के प्रयासों के लिए पर्यावरण संरक्षण राज्य सम्मान दिया जाएगा।

महिलाओं पर अत्याचार का विरोध, दहेज उन्मूलन, महिला अधिकारों की रक्षा,बाल मजदूरी, निराश्रित बालकों में बुरे व्यसन से मुक्ति, बाल अपराध से मुक्ति, अत्याचार से बचाव महिला और बच्चों को बंधुआ मुक्ति के क्षेत्र में काम करने पर महिला एवं बच्चों के विकास के लिए राज्य सम्मान दिया जाएगा।

प्रदेश में सामाजिक चेतना एवं ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय काम करने। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का स्तर उन्नत करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने,ग्रामीणजनों में स्वच्छता की भावना पैदा करने सामाजिक सदभाव और भाईचारे की भावना विकसित करने सामाजिक चेतना ग्रामीण विकास का राज्य सम्मान दिया जाएगा।
प्रदेश में राष्ट्रीय एकता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने, देशभक्ति की भावना विभिन्न माध्यमों से जागृत करने,सामान्य परिस्थितियों एवं संकटकाल में अलगांव की प्रवृत्ति रोकने के लिए किए गए कामों के लिए राष्ट्रीय एकता का राज्य सम्मान दिया जाएगा।

इसके अलावा मानवता की सेवा के लिए बीमार, वृुद्ध, दिव्यांग, सकंटग्रस्त व्यक्तियों की सेवा के लिए भी पुरस्कार दिया जाएगा।