New Administrative Building in Ujjain: उज्जैन में CM ने किया नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

कलेक्टर, कमिश्नर कार्यालय भी शिफ्ट होंगे, कोठी बनेगी हेरिटेज बिल्डिंग

1014

Ujjain : यहां आयोजित किए जा रहे आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उज्जैन को नए कलेक्ट्रेट भवन की सौगात भी दी।

27 करोड़ की लागत से बने इस भवन का रविवार को मुख्यमंत्री लोकार्पण किया।

इस नए प्रशासनिक भवन के लोकार्पण के साथ ही कोठी भवन को हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में विकसित करने का रास्ता भी साफ हो गया है।

कोठी भवन के पास में ही 27 करोड़ की लागत से नया कलेक्ट्रेट भवन बना है। इस तीन मंजिला भवन में कलेक्टर और संभागायुक्त कार्यालय से लेकर रेवेन्यू के सभी ऑफिस एवं अन्य ऑफिस शिफ्ट होंगे।

मुख्यमंत्री ने इस नए प्रशासन संकुल का नाम सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर किए जाने की घोषणा की।

उन्होंने अधिकारियों को साफ किया है कि नए प्रशासनिक भवन बनने की सार्थकता तभी है जब वहां बैठकर जनता के हित में काम किए जाएं।