Prime Minister Narendra Modi expressed his serious concern over the mess being spread by the pilgrims in the Char-Dham, saying “without pilgrimage service, pilgrimage is also incomplete”.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर्थयात्रियों द्वारा चार-धाम और विशेषकर केदारनाथ में फैलाई जा रही गंदगी पर चिंता जताई।
नरेंद्र मोदी ने अपने आज मन की बात कार्यक्रम में कहा, की मेरे प्यारे देशवासियो, उत्तराखंड में ‘चार-धाम’ की पवित्र यात्रा इस समय हमारे देश में चल रही है। ‘चार-धाम’ और खासकर केदारनाथ में हर दिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग अपनी ‘चार-धाम यात्रा’ के सुखद अनुभव साझा कर रहे हैं।
लेकिन हाल ही में यह देखने में आया है कि केदारनाथ में कुछ तीर्थयात्रियों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के कारण कई भक्त बहुत दुखी भी हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं जो इस पवित्र स्थान पर स्वच्छ मन से इस पवित्र तीर्थ पर जाना चाहते है। लेकिन इस पवित्र धरती पर गंदगी करना और ठीक नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की “दोस्तों, इन शिकायतों के बीच, कई अच्छी तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। जहाँ आस्था है, वहाँ सृजन और सकारात्मकता भी है। वहाँ कई भक्त बाबा केदार के धाम में पूजा करने के साथ-साथ स्वच्छता की साधना भी कर रहे हैं। कोई ठहरने की जगह के पास सफाई कर रहा है, तो कोई यात्रा मार्ग के किनारे कचरा साफ कर रहा है। कई संगठन और स्वयंसेवी संगठन स्वच्छ भारत अभियान टीम के साथ काम कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से सबसे आग्रह करते हुए कहा कि “जैसे यहाँ तीर्थ का महत्व है; जैसा कि उल्लेख किया गया है, उतना ही महत्वपूर्ण ‘तीर्थ सेवा’ है और मैं यह भी कहूंगा कि ‘तीर्थ सेवा’ के बिना, एक तीर्थयात्रा भी अधूरी है।”
ग़ौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया सबसे महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है जिसकी श्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गेट पर स्वच्छता के लिए आयोजित एक प्रतिज्ञा समारोह की अगुआई की थी। इस समारोह में देश भर से आए हुए लगभग पचास लाख लोगों ने भाग लिया था।