UPSC Civil Services Final Result 2021 Announced: श्रुति शर्मा ने किया टॉप,MP के पूर्व IAS की बेटी का भी चयन

3791

UPSC Civil Services Final Result 2021:

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित देश की सबसे कठिन सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट आज घोषित कर दिए गए। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है.

इस रिजल्ट में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा, दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल के बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. सातवीं रैंक सम्यक एस जैन, आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है.

अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व आईएएस अधिकारी आशुतोष अवस्थी की बेटी अनन्या अवस्थी ने इस साल इस परीक्षा में 135वी रैंक प्राप्त की है। मीडियावाला की ओर से अनन्या को बधाई|


Read More… UPSC Results 2021: ऐश्वर्य वर्मा ने उज्जैन के साथ MP का भी बढ़ाया मान, पुरुष वर्ग में ऑल इंडिया 1st, ओवर ऑल 4th रेंक 


इस तरह देखे जा सकते हैं नतीजे

-सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-अब आपको होमपेज पर यूपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट 2021-फाइनल रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
– यहां आपको सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स के नाम के साथ पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
– अब आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख सकते हैं.