मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। जिला प्रशासन एवं पुलिस बल ने सोमवार बड़ा धमाका करते हुए समीपी ग्राम मुलतानपुरा में गोवंश तस्करी के तीन आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए लगभग 10 करोड़ बाज़ार मूल्य की 30 हजार वर्गफीट से अधिक शासकीय भूमि रिक्त कराई।
अतिरिक्त कलेक्टर आर पी वर्मा के मुताबिक कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के नेतृत्व में जिले में भू माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान में अबतक लगभग तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक बाजार मूल्य की 150 एकड़ से अधिक शासकीय भूमियों को रिक्त कराया गया है।
यह अभियान निरन्तर जारी है। सोमवार को मुलतानपुरा में अवैध निर्माण हटाया है।
एसडीएम बिहारीसिंह, तहसीलदार मुकेश सोनी, पुलिस इंचार्ज जितेन्द्र पाठक एवं अमित सोनी के नेतृत्व में चार घंटे से अधिक चले बुलडोज़र अभियान में कच्चा पक्का सारा अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मुलतानपुरा द्वारा प्रशासन एवं पुलिस को प्राप्त आवेदन में तीन लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर बिना अनुमति बिना अधिकृत पट्टे के निर्माण किया है उसे हटवाने में मदद कर सुरक्षा प्रदान करें।
उस आधार पर योजना से व्यवस्था लगाकर सोमवार को जेसीबी मशीनों और कामगारों द्वारा अवैध निर्माण हटाया है।
तहसीलदार श्री सोनी के अनुसार चिन्हित लोगों के अवैध निर्माण पर ग्राम पंचायत एवं कोटवार के माध्यम से राजस्व विभाग ने नोटिस दिया।
राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुलतानपुरा के साबिर गेडा, मुख्तियार सुसाडिया, अकबर सोडा के अवैध निर्माण हटाये गये।
पुलिस इंचार्ज जितेंद्र पाठक ने बताया कि मुलतानपुरा के तीनों आरोपियों पर पुलिस में और न्यायालय में मामले चल रहे हैं।
तीनों गोवंश तस्करी के आरोप में फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। ग्राम पंचायत के आग्रह पर सोमवार को संयुक्त कार्यवाही की।
अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के साथ पुलिस बल का इंतजाम किया गया।