Panchayat Elections 2022: नामांकन के पहले दिन आज 28 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए

1057
MP Panchayat Election

भोपाल : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 30 मई से शुरू हुई नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के पहले दिन कुल 28 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 2, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 1, सरपंच के लिए 20 और पंच पद के लिए 5 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गए हैं।

जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला भोपाल से एक और छतरपुर से एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है। जनपद पंचायत सदस्य के लिए रतलाम जिले से 1 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

सरपंच पद के लिए ग्वालियर जिले से एक, छतरपुर से 2, सिंगरौली से 2, जबलपुर से एक, बालाघाट से एक, सिवनी से एक, नरसिंहपुर से एक, बैतूल से एक, विदिशा से एक, आगर मालवा से एक, शाजापुर से 2, खंडवा से एक, मंदसौर से 3, नीमच से एक और जिला निवाड़ी से एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

आगामी 6 जून तक नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे।