दर्दनाक हादसा: रेलवे के Senior DGM और उनकी प्रोफेसर भांजी की सड़क दुर्घटना में मौत

769
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

भोपाल: मध्यप्रदेश में कल एक बड़ी सड़क दुर्घटना में रेलवे के Senior DGM योगेश चौधरी और उनकी भांजी प्रोफेसर अनुभा जैन की मौत हो गई।

भोपाल में हाईस्पीड कार रांग साइड सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसने से यह दुखद हादसा हुआ।

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) के Senior DGM और उनकी प्रोफेसर भांजी सोमवार शाम शाजापुर से भोपाल लौट रहे थे। परवलिया थाने से 1 किमी आगे उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार के एयरबैग्स फट गए।

परवलिया पुलिस के अनुसार भोपाल के शाहपुरा निवासी 57 वर्षीय योगेश चौधरी सोमवार को मक्सी-पचौर के बीच बन रही रेलवे लाइन का निरीक्षण करने गए थे। वापस आते समय वह शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में प्रोफेसर भांजी अनुभा जैन (32) को साथ लेकर भोपाल आ रहे थे।

चौधरी की भांजी शिवाजी नगर निवासी 32 वर्षीय अनुभा जैन कालापीपल स्थित कॉलेज में प्रोफेसर है। वह रोजाना ट्रेन से अप डाउन करती थी। सोमवार को वह ट्रेन से ही कॉलेज गई थी लेकिन वापसी में मौत उनका इंतजार कर रही थी तभी वह अपने मामा के साथ कार में बैठकर वापस भोपाल आ रही थी और इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुभा की शादी इसी साल 22 अप्रैल को हुई थी। उनके पति पलाश जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट है।