रमेश सोनी की रिपोर्ट
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में फिर सांप्रदायिक तनाव का माहौल पैदा हो गया है।चित्तौड़गढ़ में मंगलवार देर रात को मोक्षधाम चौराहे पर दो गुटों के विवाद में गांधीनगर के पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के 26 वर्षीय बेटे रतनलाल की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।
आरोपी समुदाय विशेष के होने के चलते घटना ने सांप्रदायिक तूल पकड़ लिया था।शहर में आग की तरह फैली सूचना पर रात को ही माहौल गरमा दिया।
देर रात तीन बजे ही सैकड़ों लोग कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे।बिगड़ते हालात देखकर पुलिस को जगह जगह अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा।
मामले की सूचना पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी भी कोतवाली पहुंचे।
हत्या के विरोध में आक्रोशित संगठनों ने आज बाजार बंद का निर्णय लिया है।
छोटी सी बात पर कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे रतनलाल का मंगलवार देर रात को मोक्ष धाम चौराहे के पास कुछ लोगों से विवाद हो गया।इस दौरान करीब तीन-चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर रतनलाल की हत्या कर दी। समुदाय विशेष के आरोपी होने की सूचना पर इसके बाद सुभाष चौक में भारी संख्या में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।जो आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गई।हालात की गंभीरता देखते हुए रात करीब 11.30 बजे पर सुभाष चौक सहित पुराने शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
सैकड़ों लोगों का थाने पर धरना, गिरफ्तारी की मांग
मामले को लेकर सैंकड़ों लोग कोतवाली पहुंचकर धरने पर बैठ गए।सूचना पर एडीएम गीतेश श्री मालवीय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश संधु,पुलिस उप अधीक्षक बुधराज सहित कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और सांसद सीपी जोशी ने भी रात डेढ बजे कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली।जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को भी समझाने की कोशिश की।लेकिन, प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे।घटना को सांसद ने प्रदेश सरकार व विधायक ने स्थानीय प्रशासन की कमी बताया है।
आज रहेगा बाजार बंद
रतनलाल की हत्या के विरोध में सर्व समाज ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। सर्व समाज ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग बुलंद की है। इसे लेकर बुधवार को बाजार बंद की घोषणा करते हुए मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है।
क्या कहती है एसपी
एसपी प्रीति जैन ने बताया कि आरोपीयों की तलाश जारी है।शीध्र ही वे भी हमारी गिरफ्त में होंगे।